राज्य के स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से किया जा रहा लैसः ब्रम शंकर जिंपा
होशियारपुर, 22 अप्रैलः विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर के 2 स्कूलों में आज करीब 12 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करके शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का नया माहौल बनाया है।
विधायक ने आज सरकारी प्राईमरी स्कूल चक्क साधु व सरकारी प्राइमरी स्कूल फतेहगढ़ में चार दीवारी के हुए काम, नए बने क्लासरुम व अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को उचित प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब का शिक्षा मॉडल अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा बजट में 12 प्रतिशत वृद्धि की गई जिससे स्कूलों के सर्वांगीण विकास की गति और तेज होगी।
विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार लाकर विद्यार्थियों को हर आधुनिक सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेहतरीन बुनियादी ढांचे की स्थापना से सरकारी स्कूलों के स्तर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शिक्षा क्षेत्र को विशेष ध्यान देने के कारण बजट में करीब 18,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे सरकारी स्कूलों के सर्वांगीण विकास को और बल मिलेगा।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, पार्षद बलविंदर बिंदी, पार्षद जतिंदर कौर पिंकी, जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा. प्रिंसिपल राकेश कुमार, प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, चंद्र प्रकाश सैनी, बी.एन.ओ जगतार सिंह, संतोष सैनी, कंचन देयोल, चंदन लक्की, गुरमेल सिंह, प्रितपाल, अमरजोत के अलावा गांवों की पंचायतें भी मौजूद थी।


