जिला कानूनी सेवाएंअथॉरिटी ने नशे के खिलाफ़ करवाए जागरूकता सेमिनार

जिला कानूनी सेवाएंअथॉरिटी ने नशे के खिलाफ़ करवाए जागरूकता सेमिनार

होशियारपुर, 14 दिसंबर:
पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस. ए. एस नगर के दिशा निर्देशों और जिला एवं सेशंस जज राजिंदर अग्रवाल के आदेशों पर जिला कानूनी सेवाएंअथॉरिटी होशियारपुर ने सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी नीरज गोयल की अगुवाई में होशियारपुर और सब-डिवीजनों के अलग-अलग गांवों में युवाओं को नशे के खिलाफ़ जागरूक करने के मकसद से जागरूकता सेमिनार लगाए।

इस मौके पर पैनल एडवोकेट आशीष ज्योति, रिटेनर एडवोकेट सरिता कंवर, पैनल एडवोकेट बरजिंदर सिंह, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल विशाल कुमार और डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल होशियारपुर संदीप ने जागरूकता सेमिनार की अध्यक्षता की।

सेमिनार के दौरान युवाओं और कम्युनिटी को इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य मकसद युवा पीढ़ी को नशा छोड़कर भविष्य में अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि नशा इंसान की ज़िंदगी बर्बाद कर देता है और घर में अशांति पैदा करता है। इस दौरान नालसा (ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन - फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया), योजना 2025 और ड्रग्स का सेहत, परिवार और सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले असर और एन.डी.पी.एस एक्ट के कानूनी नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। आखिर में जिला कानूनी सेवाएंअथॉरिटी में काम कर रहे पैरा-लीगल वॉलंटियर्स ने जागरूकता सामग्री बांटी।