यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों एवं हक़ों से करवाया गया अवगत
होशियारपुर, 12 दिसंबर :
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर द्वारा पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, एस.ए.एस. नगर के निर्देशों एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश होशियारपुर रजिंदर अग्रवाल के आदेशों की अनुपालना में सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नीरज गोयल द्वारा जिला होशियारपुर तथा उप-मंडलों के विभिन्न गांवों में आज यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर नागरिकों को उनके स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों व हक़ों को प्राप्त करने हेतु सशक्त बनाने के लिए विभिन्न गांवों एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा ओ.ओ.ए.टी केंद्र चब्बेवाल और सिविल अस्पताल होशियारपुर में हेल्प डेस्क भी लगाए गए।
इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता पैनल एडवोकेट्स एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त ओ.ओ.ए.टी केंद्र चब्बेवाल एवं सिविल अस्पताल होशियारपुर में डॉक्टरों एवं काउंसलरों ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंच को मजबूत किया जा सकता है। मुफ्त दवाइयां, मुफ्त डायग्नोसिस तथा मुफ्त डायलिसिस सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी सरकारी योजनाएं मुफ्त प्रसव (डिलीवरी), परिवहन एवं नकद लाभ प्रदान करती हैं।
साथ ही युवाओं एवं समुदाय को नशा विरोधी मुहिम के बारे में बताते हुए कहा गया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भविष्य में नशा छोड़कर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। अंत में जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर में कार्यर रहे पैरा लीगल वॉलंटियर्स द्वारा प्रचार सामग्री वितरित की गई।
उक्त के अलावा सी.जे.एम.-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नीरज गोयल ने लोगों को बताया कि 13 दिसंबर को जिला स्तर एवं उप-मंडल स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लंबित एवं प्री-लिटिगेशन दोनों प्रकार के मुकदमों को सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दिए गए निर्णय अंतिम होते हैं और इनके विरुद्ध कोई अपील नहीं होती तथा समय एवं धन की बचत होती है। इससे दोनों पक्षों में प्रेम भी बढ़ता है। उन्होंने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमे लगाने की अपील की।


