जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की वोटिंग प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न: आशिका जैन

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की वोटिंग प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न: आशिका जैन

होशियारपुर, 14 दिसंबर:
डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन ने बताया कि ज़िले में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। राज्य चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक कंवल प्रीत बराड़ की मौजूदगी में उन्होंने रविवार विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार भी मौजूद थे।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अखलासपुर तथा सरकारी हाई स्कूल हरदोखानपुर में स्थापित बूथ नंबर 159, 160, 161 और 162 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा प्रबंधों, मतदान कर्मियों की तैनाती और कानून-व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आपसी समन्वय से जिलेभर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाई गई।

आशिका जैन ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वीडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की गई, जिससे पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश पहले ही दिए गए थे, जिनका पूर्णतः पालन किया गया।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव कवरेज के लिए तैनात मीडिया प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

मतदान प्रतिशत के संबंध में उन्होंने जानकारी दी कि होशियारपुर जिले में सुबह 10 बजे तक 6.71 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 17.24 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 29.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में जनता का सहयोग सराहनीय रहा है।