एनएचआरसी सदस्य प्रियांक कानूंगो ने ज़ीरकपुर नगर परिषद में कचरा एवं सफाई कर्मियों के लिए मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम में की शिरकत

एनएचआरसी सदस्य प्रियांक कानूंगो ने ज़ीरकपुर नगर परिषद में कचरा एवं सफाई कर्मियों के लिए मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम में की शिरकत

ज़ीरकपुर (एस.ए.एस. नगर), 5 दिसंबर 2025:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य श्री प्रियांक कानूंगो ने आज ज़ीरकपुर नगर परिषद में कचरा एवं सफाई कर्मियों के लिए आयोजित मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित कर्मियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समाज के हर वर्ग के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी स्तर पर किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन न हो। समाज में सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि ये कर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और निष्ठा से न निभाएँ, तो समाज में चारों ओर गंदगी और अव्यवस्था फैल जाएगी। इसलिए प्रत्येक नागरिक को सफाई कर्मियों का आभारी होना चाहिए और उनके साथ सम्मान एवं विनम्रता से व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सफाई कर्मियों का किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होना चाहिए और नगर परिषदों एवं प्रशासन को इस दिशा में सतर्क रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ा संग्रहण के कार्य में निजी कंपनियों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए नगर परिषदों एवं प्रशासन की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि ठोस कचरा प्रबंधन में शामिल कंपनियों या ठेकेदारों की वजह से सफाई कर्मियों के हित प्रभावित न हों।

श्री प्रियांक कानूंगो ने आगे सुझाव दिया कि आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित किए जाएँ, जिनमें गरीब एवं विधवा महिलाओं को शामिल किया जाए। इन समूहों को अन्य आजीविका गतिविधियों के साथ-साथ झाड़ू निर्माण का कार्य भी दिया जा सकता है तथा नगर निकायों को इन समूहों से ही झाड़ू खरीदने चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को पूरा सम्मान और गरिमा दी जानी चाहिए तथा किसी का भी शोषण नहीं होना चाहिए।

वधीक उपायुक्त (शहरी विकास) अनमोल सिंह धालीवाल ने सभी सफाई कर्मियों और कचरा संग्रहकर्ताओं के कल्याण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार विभाग और जिला प्रशासन लगातार यह सुनिश्चित करने के प्रयास में हैं कि इन कर्मियों की आवश्यकताएँ नियमित रूप से पूरी हों। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों एवं कचरा संग्रहकर्ताओं द्वारा रखे गए सभी सुझावों और माँगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर ज़ीरकपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी परविंदर सिंह भट्टी, नगर इंजीनियर चरणपाल सिंह सहित सफाई कर्मी भी उपस्थित थे।