जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी ने नशे के खिलाफ झंडा किया बुलंद

जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी ने नशे के खिलाफ झंडा किया बुलंद

होशियारपुर, 7 दिसंबर :  

जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी होशियारपुर द्वारा पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी, एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश होशियारपुर रजिंदर अग्रवाल के आदेशों की अनुपालना में, सचिव जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी होशियारपुर  नीरज गोयल के नेतृत्व में आज जिला होशियारपुर तथा उप-मंडलों के विभिन्न गांवों में युवाओं को नशा न करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केंद्रीय जेल होशियारपुर में हवालाती एवं कैदी (महिलाएं) तथा विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर रिटेनर एडवोकेट सरिता कंवर, पैनल एडवोकेट जसपिंदर सिंह, पैनल एडवोकेट रजिंदर सिंह, एडवोकेट/बार सचिव पंकज चौधरी, नम्रता मिन्हास, संजीव जस्सल (एडवोकेट/उपाध्यक्ष), पैनल एडवोकेट बृज बाला, एडवोकेट अधिवक्ता विक्रम भल्ला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल रूपिका ठाकुर तथा सहायक चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल निहारिका द्वारा जागरूकता सेमिनारों की अध्यक्षता की गई।  

सेमिनारों के दौरान युवाओं एवं समुदाय को इस मुहिम के बारे में बताते हुए कहा गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भविष्य में नशा त्यागकर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना है ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के सेवन से मानव जीवन बर्बाद हो जाता है और घर में अशांति पैदा होती है।  

नालसा की योजना “ड्रग जागरूकता और तंदरुस्ती नेविगेशन – ड्रग मुक्त भारत के लिए” 2025, नशे का स्वास्थ्य, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन पर प्रभाव तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट के कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  

अंत में जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर में कार्यरत पैरा लीगल वॉलंटियर्स द्वारा प्रचार सामग्री वितरित की गई।