Tesla की मनपसंद कलर की कार खरीदनी पड़ेगी महंगी

Tesla की मनपसंद कलर की कार खरीदनी पड़ेगी महंगी

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने आखिरकार भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कंपनी ने मुंबई में अपना पहला ऑफिशियल शोरूम खोल लिया है. फिलहाल, Tesla ने भारत में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है.

ये एक 4-डोर क्रॉसओवर SUV है, जो दो वेरिएंट में मिलेगी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होकर 67.89 लाख रुपये तक जाती है. Model Y को कंपनी ने कई कलर ऑप्शन में पेश किया है. खास बात यह है कि हर कलर या पेंट स्कीम के हिसाब से कार की कीमत भी अलग-अलग है.

Tesla Model Y को भारत में छह अलग-अलग एक्सटीरियर पेंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इन रंगों की कीमत भी अलग-अलग रखी गई है. स्टील्थ ग्रे को स्टैंडर्ड कलर माना गया है और इसके लिए किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है, लेकिन अगर ग्राहक पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट या डायमंड ब्लैक जैसे रंग चुनते हैं, तो उन्हें 95,000 एक्स्ट्रा देना होगा.

ग्लेशियर ब्लू कलर के लिए यह चार्ज बढ़कर 1.25 लाख हो जाता है. वहीं, क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड जैसे प्रीमियम शेड्स के लिए ग्राहकों को 1.85 लाख तक एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा. जहां तक इंटीरियर की बात है, Tesla ग्राहकों को दो विकल्प (ऑल ब्लैक और ब्लैक एंड व्हाइट थीम) देती है. इन इंटीरियर विकल्पों के लिए कंपनी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेती.

download (10)

Read Also ; पंजाब में बब्बर खालसा के 3 सदस्य गिरफ्तार:पटियाला-हरियाणा में पुलिस चौकियों पर फेंके थे ग्रेनेड
भारत में Tesla की कीमत ज्यादा क्यों?

Tesla Model Y को भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में इम्पोर्ट किया गया है. इसका मतलब है कि यह कार पूरी तरह से विदेश में तैयार होकर भारत लाई जाती है. भारत सरकार CBU कारों पर करीब 70% तक का इम्पोर्ट टैक्स लगाती है. इसी टैक्स के चलते अकेले एक कार पर ही 21 लाख या उससे ज्यादा का एक्स्ट्रा चार्ज आ जाता है.

उदाहरण के तौर पर, अमेरिका में यही कार करीब $44,990 (लगभग 38 लाख) में मिलती है, लेकिन भारत में इसकी कीमत 60 लाख से ऊपर जाती है. इसके पीछे तीन प्रमुख वजहें -CBU टैक्स, शंघाई से ट्रांसपोर्ट खर्च और कस्टम/हैंडलिंग चार्ज हैं. यही कारण है कि भारत में Tesla Model Y की कीमतें ग्लोबल मार्केट की तुलना में काफी ऊंची हैं, हालांकि इसमें मिलने वाले फीचर्स और तकनीक ग्लोबल मॉडल जैसी ही हैं.

Related Posts