जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने गांव-गांव जाकर नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की
हाशियारपुर, 10 दिसंबर:
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर ने पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी एस. ए. एस नगर के दिशा निर्देशों और जिला एवं सेशंस जज होशियारपुर राजिंदर अग्रवाल के आदेशों जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, होशियारपुर के सेक्रेटरी नीरज गोयल ने होशियारपुर और सब-डिवीजन के अलग-अलग गांवों में युवाओं को नशा न करने के बारे में जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत आज रिहैबिलिटेशन सेंटर, फतेहगढ़ रोड, होशियारपुर और अलग-अलग गांवों के सरकारी स्कूलों में जागरूकता प्रोग्राम किए गए।
इस मौके पर सरिता कंवर रिटेनर एडवोकेट, एस.के. कालिया पैनल एडवोकेट, आशीष ज्योति पैनल एडवोकेट, तरुणवीर पैनल एडवोकेट, विंसी मलिक पैनल एडवोकेट, दलवीर कुमार पैनल एडवोकेट, रूपिका ठाकुर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, मिस निहारिका असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल होशियारपुर, लवजीत सिंह एडवोकेट, गुरप्रीत भट्टी पैनल एडवोकेट, हरकीरत सिंह एडवोकेट, हरप्रीत हुंदल पैनल एडवोकेट, श्री बरजिंदर सिंह पैनल एडवोकेट, विवेक कंवर बार प्रेसिडेंट और वरुण वालिया पैनल एडवोकेट ने जागरूकता सेमिनार की अध्यक्षता की। सेमिनार के दौरान युवाओं और समुदाय को इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भविष्य में नशा छोड़ने और अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करना है ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि नशा मानव जीवन को बर्बाद कर देता है और घर में अशांति पैदा करता है। इस दौरान नालसा (ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन-फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया), योजना 2025 और स्वास्थ्य, परिवार और सामाजिक जीवन पर नशे के प्रभाव और एनडीपीएस एक्ट के कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। आखिर में, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी, होशियारपुर में काम करने वाले पैरा-लीगल वॉलंटियर्स ने प्रमोशनल मटीरियल बांटा।


