पंजाब सरकार ने जिले के 155 परिवारों का 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा कर्ज माफ किया-डा. चब्बेवाल

पंजाब सरकार ने जिले के 155 परिवारों का 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा कर्ज माफ किया-डा. चब्बेवाल

होशियारपुर, 9 जुलाई:
        होशियारपुर से लोक सभा मैंबर डा. राज कुमार चब्बेवाल और विधान सभा हलका चब्बेवाल से विधायक डा. इशांक कुमार चब्बेवाल की तरफ से आज हलका चब्बेवाल के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों से संबंधित परिवारों को कर्ज माफी के सर्टीफिकेट बांटे गए, इन परिवारों का पंजाब सरकार की तरफ से कर्ज माफ किया गया है। डा. राज कुमार चब्बेवाल और डा. इशांक कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के गरीब और पिछड़े वर्गों को बड़ी राहत देते हुए 67.84 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया है, इसके तहत जिला होशियारपुर में 155 परिवारों का 1 करोड़ 84 लाख 37,150 रुपए का कर्ज माफ हुआ है, उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर में 155 परिवारों का कर्ज माफ करके पंजाब सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। डा. चब्बेवाल ने आगे कहा कि यह प्रयास पंजाब सरकार द्वारा गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए एक बड़ा कदम है, ताकि कोई भी आर्थिक तंगी के कारण पीछे न रह जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग का बराबर विकास करवा रही है और जो भी नीतियां बनाकर जमीनी स्तर पर लागू की जा रही है उनका पूरा लाभ सभी को मिल रहा है, डा. चब्बेवाल ने कहा कि जब सभी वर्गों का बराबर विकास होगा तब ही राज्य विकास के मामले में तेजी से आगे बढेगा। इस मौके डा. इशांक कुमार चब्बेवाल ने कहा कि विधान सभा हलका चब्बेवाल में जिन परिवारों को राहत दी गई है वह पिछले कई सालों से इस कर्ज के कारण मानसिक प्रेशानी से निकल रहे थे लेकिन अब पंजाब सरकार ने इन परिवारों की प्रेशानी को दूर करते हुए जीवन में आगे बढने का मौका प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि चब्बेवाल हलके में लगातार विकास के कार्य जारी है और आने वाले समय में कई और प्रोजेक्ट हलके के लिए पंजाब सरकार की तरफ से दिए जा रहे है और हमारा एक ही मकसद है कि चब्बेवाल हलके को विकास के मामले में पंजाब का नंबर एक हलका बनाया जाए। इस मौके पहुंचे हुए परिवारों की तरफ से पंजाब सरकार के मुखय मंत्री भगवंत सिंह मान, खजाना मंत्री हरपाल सिंह चीमा, लोक सभा मैंबर डा. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक डा. इशांक कुमार चब्बेवाल का धंन्यबाद किया गया।