चुनाव पर्यवेक्षक कंवल प्रीत बराड़ की ओर से जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों की तैयारियों का जायजा
होशियारपुर, 4 दिसंबरः पंजाब राज्य चुनाव आयोग की ओर से जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों के लिए नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक कंवल प्रीत बराड़ (आई.ए.एस.) ने आज जिला प्रशासकीय परिसर होशियारपुर में सिविल एवं पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए विशेष बैठक की।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन, एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक तथा अन्य अधिकारियों से चर्चा के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा निर्देश दिए गए कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नामांकन, आचार संहिता लागू करने, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में नामांकन दाखिल करने के लिए 11 नामांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 पंचायत समितियों के लिए व एक जिला परिषद के लिए नामांकन केंद्र बनाया गया है। उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक को विश्ववास दिलाया कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूरी चुनावी प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न करवाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने चुनाव पर्यवेक्षक को सुरक्षा संबंधी की गई तैयारियों से अवगत करवाया और बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक कंवल प्रीत बराड़ ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों को अक्षरशः लागू करें ताकि चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
गौरतलब है कि मतदान 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बैलेट पेपर से होगा। डाले गए वोटों की गिनती 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को इसके लिए स्थापित गिनती केंद्रों पर की जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एस.पी नवनीत कौर, डीडीपीओ संदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


