शहर की समस्याओं के निवारण और जनता को बेहतरीन सुविधाएं देना निगम का लक्ष्यः मेयर सुरिंदर कुमार
By NIRPAKH POST
On
होशियारपुर, 19 जुलाई: नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार ने शिमला पहाड़ी चौक से बहादुरपुर चौक तक बारिश के पानी की निकासी के लिए डाली गई पाइपलाइन के बाद सड़क का कार्य शुरु करवाया और कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू एवं मुखी राम भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार ने कहा कि शहर वासियों की समस्याओं का निवारण करना एवं जनता को बेहतरीन मौलिक सुविधाएं प्रदान करना निगम का लक्ष्य है तथा अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी समय से बारिश के बाद शिमला पहाड़ी चौक व आसपास के इलाकों में पानी भर जाता था। जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती थीं। जिसके हल के लिए कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत एवं विधायक ब्रमशंकर जिम्पा के प्रयासों से शिमला पहाड़ी की पिछली तरफ प्रोजैक्ट लगाया गया है, जिसके माध्यम से पानी को पाइप लाइन के माध्यम से चोअ में छोड़ा जाएगा। जिसके चलते सड़क को उखाडा गया था। इसलिए जनता की परेशानी को देखते हुए सड़क का कार्य करवाया गया है तथा बरसात के बाद सितंबर माह में सारी सड़क को पुनः बनवा दिया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को बरसात के कारण पेश आ रही समस्याओं पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि निगम की टीमें लगातार कार्यरत हैं और अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह निगम कार्यलय आकर उनके ध्यान में लाए ताकि उनसे हल करवाया जा सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्य की गुणवत्ता से समझौता न करें।


