मलेरकोटला पहुंचे CM मान ने किया तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मलेरकोटला के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान वह यहां के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अहमदगढ़ और अमरगढ़ में नए तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। ये कॉम्प्लेक्स स्थानीय लोगों के लिए प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक आसान और सुलभ बनाने में मददगार साबित होंगे।
सीएम मान ने उक्त तहसील कॉम्प्लेक्स में पहुंच कर मुआयना किया और लोगों को इस तोहफा का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का आग्रह किया है। दोनों जगह पर उद्घाटन के बाद सीएम मान ने राज्य के लोगों के संबोधित किया और उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा- मंडी अहमदगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस तहसील कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। पूरे पंजाब में इसी मॉडल पर काम हो रहा है और हुआ है। पंजाब सरकार ने इंडस्ट्री को लेकर अलग अलग पॉलिसी भी बनाई। पंजाब में इंडस्ट्री पॉलिसी भी बनाई गई है।
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा- हमारी सरकार दस लाख रुपए तक का जीवन बीमा स्कीम लेकर आई है। जिसमें मरीज को अच्छे अस्पताल में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। जिसमें कम से कम पेपर वर्क रखा गया है। सिर्फ आप आधार और वोटर कॉर्ड लेकर अस्पताल जाओ, इलाज करवाकर वापस आ जाओ। बिल का हिसाब हमारी सरकार करेगी।
CM मान ने बच्चों से भीख मंगवाने के मामले में कहा- ये हमारे देश की त्रासदी है कि बच्चों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना और फिर उनसे भीख मंगवानी। हमारी सरकार युद्ध स्तर पर इस पर काम कर रही है। कई बच्चों से भीख मंगवाने के लिए विकलांग बना दिया जाता है, जिससे उन्हें तरस आए कि बच्चों को लोग पैसा दे सकें।
बहुत से बच्चों को हमने रेस्क्यू कर मां बाप के हवाले भी किया है। जिनके मां बाप नहीं मिले, उन्हें आंगनवाड़ी के हवाले भी किया गया है। साथ ही उन्हें स्कूलों में भी भर्ती करवाया गया है। ये मुहिम पूरे पंजाब में चलाई जा रही है। हर जिले में इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं, बच्चों को सही रास्ते में लाया जा सके।

Read Also : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, चौथे टेस्ट से पहले यह खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल
सीएम मान ने पंजाब के क्राइम पर कहा- पंजाब में कुछ लोग ऐसे हैं, जोकि पंजाब की तरक्की नहीं देखना चाहते। पंजाब पुलिस गैंगस्टरों और तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम कर रही है। रोजाना भारी मात्रा में नशा पकड़ा जा रहा है और गैंगस्टरों को भी पुलिस दबोच रही है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में हम पंजाब को नशा मुक्त करके रहेंगे। जल्द हम पंजाब के हर राज्य को नशा मुक्त करके दिखाएंगे।


