फूड कमीशन के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल की ओर से जिला होशियारपुर का औचक दौरा
होशियारपुर, 4 दिसंबर :
पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य चेतन प्रकाश धालीवाल ने आज जिला होशियारपुर का अचानक दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अहिराना खुर्द, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पुरहीरां-2, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पुरहीरां-1, आंगनवाड़ी केंद्र कोड नं. 2, 3 और 23 अहिराना खुर्द, आंगनवाड़ी केंद्र कोड नं. 202 पुरहीरां तथा राशन डिपो कायमपुर और ब्लॉक-2 छौनी कलां (कैंप) आदि का दौरा किया गया।
उन्होंने बताया कि दौरा की शुरुआत में सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अहिराना खुर्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में चल रही मिड-डे-मील योजना की जांच की गई। जांच में पाया गया कि स्कूल में सफाई व्यवस्था बहुत खराब थी। बच्चों को दिए जाने वाले पीने के पानी का टी.डी.एस. भी चेक किया गया।
इसके बाद सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पुरहीरां-2 में निरीक्षण किया गया। इस स्कूल में भी कई खामियां पाई गईं। स्कूल में फिल्टर मौजूद था, लेकिन वह खराब हालत में था। मिड-डे-मील योजना के दौरान गेहूं और चावल में सुसरी (कीड़े) पाए गए तथा बच्चों को दिए जा रहे चावल कच्चे बने हुए थे। चावल को ठीक तरह से नहीं पकाया गया था। बर्तन भी ठीक से साफ नहीं किए गए थे। बच्चों को दिए जाने वाले पानी का टी.डी.एस. 527 पाया गया।
उपरोक्त स्कूलों में पाई गई खामियों के संबंध में मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी को इन कमियों को दूर करने तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर आयोग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।
स्कूलों के निरीक्षण के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र कोड नं. 2 और 3 अहिराना खुर्द में लाभार्थियों तथा उन्हें दिए जा रहे लाभों की जानकारी ली गई। केंद्रों के कार्य से सदस्य ने संतोष व्यक्त किया तथा आगे सुधार के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र कोड नं. 23 अहिराना खुर्द में जांच के दौरान पाया गया कि वर्कर सुबह 10:30 बजे केंद्र पर पहुंची, जो सरकारी निर्देशों का उल्लंघन है। इस संबंध में मौके पर मौजूद जिला प्रोग्राम अधिकारी को संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
आंगनवाड़ी केंद्र कोड नं. 202 पुरहीरां में जांच के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाला राशन पाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारी इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। तुरंत कार्रवाई करते हुए सदस्य ने जिला प्रोग्राम अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद राशन डिपो कायमपुर और ब्लॉक-2 छावनी कलां (कैप) में गेहूं वितरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि गेहूं का वितरण बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है। मौके पर मौजूद लाभार्थियों से भी बातचीत की गई और उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
सदस्य महोदय ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को डिपो पर जागरूकता बैनर लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान लाभार्थियों को आयोग की हेल्पलाइन नंबर 9876764545 की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत चल रही योजनाओं संबंधी शिकायत जिले के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के पास भी दर्ज करवा सकते हैं।
उपरोक्त सभी स्थानों की जांच के बाद सदस्य ने मौजूद अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए दौरे का समापन किया।


