सैलून में अज्ञात हमलावारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर की तोड़फोड़

सैलून में अज्ञात हमलावारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर की तोड़फोड़


जालंधर के गढ़ा इलाके में सरेआम नौजवानों द्वारा हॉलीवुड सैलून पर तोड़फोड़ की गई। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान दुकान में कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो जानी नुकसान हो सकता है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार सुरेश कुमार उर्फ शशी ने बताया कि वह बेटी को लेकर लाइसेंस बनवाने गया हुआ था। इस दौरान उसे पड़ोसियों का फोन आया कि उनकी दुकान में कुछ नौजवानों द्वारा तोड़फोड़ की गई।

इस दौरान पड़ोसियों ने कहा कि वह दुकान पर ना आए, क्योंकि वहां पर अभी भी नौजवान हथियारों से लैस होकर घूम रहे है, ऐसे में बड़ी घटना हो सकती है। जिसके बाद वह पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाने के लिए चला गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। पुलिस का कहना है कि शाम तक इस मामले को लेकर बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने कहा कि अगर वह घटना स्थल पर मौजूद होता तो हमलावार उसको भी नुकसान पहुंचा सकते थे।

2022_4image_19_40_256638613attack

वहीं गढ़ा इलाके को लेकर पीड़ित ने कहा कि यहां पर हालात इतने खराब हो गए है कि सरेआम लोग नशा करने और बेचने का काम कर रहे है। आए दिन गुंडागर्दी इलाके में बढ़ रही है। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि उसे नहीं पता कि घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग थे और उन्होंने किस कारण उनकी दुकान पर आकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने कहा कि उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है।

Read Also : पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई! बठिंडा के डीएसपी को किया सस्पेंड