विश्व पर्यावरण दिवस पर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जागरूकता कैंप का आयोजन
होशियारपुर, 5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशों पर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की ओर से चौहाल डैम की झील की सफाई के लिए एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप विभाग ने शिवालिक हाइक एंड ट्रैक क्लब के सहयोग से आयोजित किया, जिसमें क्लब के चेयरमैन व सदस्यों ने भाग लिया।
इस अभियान के तहत डैम के आसपास के क्षेत्र में फैले प्लास्टिक कचरे, डिस्पोजेबल वस्तुओं और बहकर आई अन्य सामग्री को एकत्रित किया गया। एकत्रित कचरे को विभाग द्वारा स्थापित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर बजवाड़ा भेजा गया, जहां प्लास्टिक कचरे का पुन: उपयोग सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही गीले कचरे व गंदे कपड़ों से जैविक खाद तैयार करने की दिशा में भी कार्य किया गया।
इस अवसर पर गांववासियों ने भी पूरी सहभागिता निभाई और विभागीय टीम के साथ सफाई कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के उपमंडल इंजीनियर नवनीत कुमार जिंदल और कम्युनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट हरवीर सिंह ने भी कैंप में भाग लिया और टीम के साथ मिलकर डैम की सफाई की।
सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में डैम क्षेत्र में गंदगी नहीं फैलने देंगे और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।


