कैबिनेट मंत्री, चेयरमैन, मेयर ने महा प्री-निर्वाण दिवस पर डा. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए
जालंधर, 6 दिसंबर : पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत, पंजाब सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, मेयर विनीत धीर, चेयरमैन पंजाब मुस्लिम वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड अब्दुल बाहरी सलमानी तथा सीनियर ‘आप’ नेता नितिन कोहली ने आज बाबा साहिब डा.बी.आर. अंबेडकर जी के महा प्री-निर्वाण दिवस पर डा. बी.आर. अंबेडकर चौक में उन्हें श्रद्धा के फूल भेंट किए।
सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने लोगों, खासकर युवाओ को बाबा साहिब डा. बी.आर. अंबेडकर जी के जीवन और क्रांतिकारी दृष्टिकोण से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब का दर्शन वर्तमान समय में और भी अधिक सार्थक हो गया है, जो अधिक न्यायपूर्ण और मानवीय समाज के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है।
डा. अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए श्री भगत ने कहा कि उनके द्वारा दिए गए समानता, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तीकरण के सिद्धांतों ने भारत की तकदीर को गहराई से आकार दिया है और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में इसकी नींव मजबूत की है।
डा. अंबेडकर को एक महान दूरदर्शी बताते हुए कैबिनेट मंत्री, चेयरमैनों और मेयर ने कहा कि उनकी सोच ने ही भारत को गतिशील एवं प्रगतिशील संविधान दिया, जो हर नागरिक के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करता है। उन्होंने आगे कहा कि सभी नागरिकों को वोट डालने का अधिकार देना एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर था, जिसने ब्रिटिश शासन से आजादी के बाद सभी भारतीयों को सशक्त बनाया।
उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जो समाज के हर वर्ग को अपनाता है और सद्भावना, भाईचारा तथा राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने नागरिकों से रोजमर्रा के जीवन में बाबा साहिब के आदर्शों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि उनके सिद्धांतों के अनुसार जीना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


