सुरक्षित रहेगी राखी, डाक विभाग ने आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफे किए जारी
डाक विभाग की ओर से रक्षाबंधन के लिए आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफे तैयार किए गए है। ऐसे में भाई-बहन के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार पर खास व्यवस्था की गई है। साधारण मूल्य और हैप्पी रक्षाबंधन लिखा आकर्षक डिज़ाइन का लिफाफा बहनों को काफी पसंद आएगा । फिरोजपुर मंडल के सभी डाकघरों में पर्याप्त संख्या में लिफाफे उपलब्ध कराए गए है। लिफाफों के साइज़ सामान्य लिफाफे से बड़ा व रंगीन होने के बावजूद इसका मूल्य 15 रुपए रखा गया है। ऐसे में बहनों की और से भाइयों को भेजी गई राखी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। विदेश में राखी भेजने की सुविधा के बारे में फिरोजपुर मंडल के अधीक्षक डाकघर, श्री रवि कुमार ने बताया कि अब बहने डाक विभाग के माध्यम से विदेश में रह रहे भाइयों को बेहद उचित दाम पर राखी भेज सकेगी। डाकघर की दरें निजी कूरियर सेवा की तुलना में काफी कम है। डाक विभाग ने बहनों की सुविधा के लिए राखी बुक करने के लिए अलग काउंटर भी खोले है । डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in के माध्यम से देश-विदेश में राखी भेजने हेतु सभी प्रकार की सेवा के सन्दर्भ में उक्त दरों का पता घर बैठे कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस बार डाक विभाग के पास राखी के लिए विशेष वाटरप्रूफ लिफाफों के इलावा राखी को विदेश भेजने के लिए पैकिंग बॉक्स और उनकी पैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो कि स्टाफ के द्वारा ग्राहकों को मुफ्त में प्रदान की जा रही है।


