21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- आशिका जैन

21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- आशिका जैन

होशियारपुर, 19 जून :
         डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह 21 जून को सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पंजीकरण सुबह 5 बजे शुरू हो जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि पुलिस लाइन में जिला स्तरीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा योग करवाया जाएगा तथा योग आसनों के महत्व के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।  उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, पुलिस विभाग, पीआरटीसी जहान खेलां, बीएसएफ कैंप खड़कां, कॉलेज विद्यार्थियों, युवा क्लबों के सदस्यों तथा योग प्रेमियों सहित सभी विभागों के प्रमुखों से अपील की कि वे 21 जून, 2025 को प्रातः 5 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में इस जिला स्तरीय योग दिवस में भाग लें।