जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से जिला नशा मुक्ति केंद्र में मनाया गया मानवाधिकार दिवस
होशियारपुर, 10 दिसंबर:
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, होशियारपुर और जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, होशियारपुर की ओर से नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में आज मानवाधिकार दिवस बड़े ही जागरूकतापूर्ण अंदाज में मनाया गया। इस वर्ष का थीम ह्यूमन राइट्स, आवर एवरीडे एससेंशीएल रहा, जिसके तहत लोगों को दैनिक जीवन में मानव अधिकारों के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, होशियारपुर रजिंदर अग्रवाल तथा सीजेएम-कम-सचिव ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नीरज गोयल के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र में एडवोकेट रुपिका ठाकुर, असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल तथा एडवोकेट निहारिका, असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल ने मानव अधिकारों, नशा-मुक्त जीवन एवं कानूनी सहायता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. जसलीन कौर, मेडिकल ऑफिसर की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
वक्ताओं ने कहा कि नशे की गिरफ्त से बाहर निकल रहे व्यक्तियों के लिए मानव अधिकारों की सुरक्षा तथा सम्मानित जीवन सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नशा-मुक्ति के साथ-साथ मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
इस दौरान काउंसलर प्रशांत, परमिंदर कौर, स्टाफ नर्स अमनदीप कौर तथा केंद्र में भर्ती मरीज उपस्थित थे।


