अग्रवाल लेडीज क्लब की ओर से रेड क्रॉस को 31 हजार रुपए का योगदान
होशियारपुर, 8 दिसंबर :
रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि अग्रवाल लेडीज क्लब की ओर से रेड क्रॉस सोसायटी को 31,000 रुपए का महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। क्लब की सदस्याओं ने वर्तमान समय में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा की जा रही सराहनीय कार्यप्रणाली को देखते हुए समाज कल्याण गतिविधियों में अपना योगदान देने के लिए अपने स्तर पर 31,000 रुपए एकत्र किए। यह राशि क्लब की सभी सदस्याओं द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य राकेश कपिला को सौंपी गई।
रेड क्रॉस सचिव ने यह भी बताया कि अग्रवाल लेडीज क्लब की सदस्याओं ने रेड क्रॉस द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स, विशेष रूप से ‘रेड क्रॉस विंग्स प्रोजेक्ट’ के तहत विशेष बच्चों को रोजगार प्रदान करने के लिए चलाई जा रही टक शॉप्स की बहुत प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि यह पूरे भारत में विशेष बच्चों के विकास के लिए एक अनूठा प्रोजेक्ट है, जिसके माध्यम से ये विशेष बच्चे अपने पैरों पर खड़े होने में सफल हो रहे हैं। इसके अलावा क्लब सदस्याओं ने रेड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही सांझी रसोई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और क्रैच सेंटर की भी खूब सराहना की।
उन्होंने बताया कि इसी तरह कश्मीरी लाल और उनके परिवार ने अपने बेटे पीरश जॉली के जन्मदिन के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी को 21 गर्म कंबल दान किए हैं। उन्होंने कहा कि ये कंबल रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।


