जिले में आधारभूत ढांचों के सुधार को लेकर होगी साप्ताहिक समीक्षाः आशिका जैन

जिले में आधारभूत ढांचों के सुधार को लेकर होगी साप्ताहिक समीक्षाः आशिका जैन

होशियारपुर, 9 दिसंबरः डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि जिले में आधारभूत ढांचों विशेषकर सड़कों, ट्रैफिक लाइटों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और लोगों की असुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर दूर किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली की निगरानी अब नियमित रूप से साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से की जाएगी, जिसके जरिए समस्याओं की समीक्षा, समाधान और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित की जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि प्रशासन की यह प्राथमिकता है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की मूलभूत कमी नागरिकों को परेशान न करे। इसी दिशा में सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र से कोई शिकायत या कमी उनके ध्यान में आती है, तो उस पर तुरंत संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए हिदायत दी जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस कार्य को व्यवस्थित एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए सहायक कमिश्नर (सामान्य) परमप्रीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे जिले में सड़कों, ट्रैफिक लाइटों तथा अन्य आधारभूत ढांचों की कमियों के संबंध में सभी विभागों के साथ समन्वय सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए एक विशेष गूगल शीट पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिस पर विभाग नियमित रूप से सुधार किए गए कार्यों की रिपोर्ट अपलोड करेंगे। यह व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ समस्याओं के तेज निपटारे में भी सहायक होगी।
रिव्यू बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम होशियारपुर को नलोइयां चौक और सलवाड़ा चौक में खराब ट्रैफिक लाइटों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत की कि किसी भी स्थिति में नागरिकों को असुविधा न हो तथा सभी बुनियादी सुविधाएं बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाएं।

आशिका जैन ने दोहराया कि लोगों की सुविधा सर्वोपरि है और जिले में उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाए रखने के लिए सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ कार्यरत रहें।