गैंगस्टरों/अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई: अप्रैल 2022 से अब तक पंजाब में 2536 गैंगस्टर/अपराधी गिरफ्तार, 24 किया ढेर
चंडीगढ़, 27 नवंबर:
संगठित अपराध के समाप्ति और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मजबूत प्रतिबद्धता के तहत, पंजाब पुलिस ने अप्रैल 2022 से अब तक 962 आतंकी/अपराधी मॉड्यूल्स का पर्दाफाश, 24 गैंगस्टरों/अपराधियों का एनकाउंटर, और 2536 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। यह जानकारी आज पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य से गैंगस्टर कल्चर को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए डी जी पी ) प्रमोद बान की अगुवाई में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए जी टी एफ ) का गठन किया था।
नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए डी जी पी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से
2086 हथियार,
564 वाहन,
79 किलो हेरोइन, और
4.69 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच कम से कम 324 बार मुठभेड़ हुई। इन कार्रवाईयों में पुलिस ने 24 गैंगस्टरों/अपराधियों को ढेर किया और 515 को गिरफ्तार किया, जिनमें से 319 आरोपी घायल भी हुए।
डी जी पी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इन अभियानों के दौरान पंजाब पुलिस के 3 बहादुर जवान शहीद हुए, जबकि 41 पुलिसकर्मी घायल हुए।
ए जी टी एफ के गठन के बाद से यह यूनिट राज्य और देश के अन्य हिस्सों में गैंगस्टर तत्त्वों के खिलाफ लगातार ठोस और समन्वित कार्रवाई कर रही है। साथ ही, यह टास्क फोर्स विभिन्न फील्ड यूनिटों के साथ रियल-टाइम इंटेलिजेंस साझा कर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियानों को मजबूत बना रही है।


