नागरिकों की भागीदारी से ही होशियारपुर बनेगा आदर्श और स्वच्छ शहर: डॉ. अमनदीप कौर
होशियारपुर,7 जून: शहर को साफ व सुंदर बनाने की दिशा में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में पांच वार्डों में सोर्स सेग्रीगेशन को लेकर पायलट प्रोजेक्ट की पहल की गई है। इसी कड़ी के अंतर्गत होशियारपुर नगर निगम की कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर ने आज वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11 और 12 के पार्षदों के साथ बैठक की और उनके साथ प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इस कड़ी में 9 जून से वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11 और 12 में डिप्टी कमिश्नर के आशिका जैन के नेतृत्व में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।
कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करना और उसकी सही तरीके से प्रोसेसिंग करना है। डॉ. अमनदीप कौर ने बताया कि इस कार्य के लिए नगर निगम होशियारपुर, सोनालिका ट्रैक्टर्स लिमिटेड के अधीन श्री कृष्णा इंफ्रासर्विसेज का सहयोग ले रहा है। इसके तहत इन वार्डों में 50 विशेष प्रकार के कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहन लगाए जाएंगे जो कि प्रत्येक घर से बिना छोड़े अलग-अलग कचरा एकत्र करेंगे।
कमिश्नर नगर निगम ने डॉ. अमनदीप कौर ने बैठक में मौजूद पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के नागरिकों को कचरा सेग्रीगेशन हेतु प्रेरित करें। यदि कोई व्यक्ति सहयोग नहीं करता, तो उसके विरुद्ध सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएगा।
डॉ. अमनदीप कौर ने कहा कि सफाई केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वच्छता अभियान में भागीदार बने। नागरिकों के सहयोग से ही शहर को आदर्श, स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर नगर निगम होशियारपुर के संयुक्त कमिश्नर संदीप कुमार, सहायक कमिश्नर अजय शर्मा, वार्ड 8 के पार्षद मुखी राम, वार्ड 10 के पार्षद जस्पाल सिंह, वार्ड 11 की पार्षद रंजीत चौधरी और वार्ड 12 के पार्षद अमरीक चंद उपस्थित थे।


