कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा नागरा और संघरेड़ी गांवों को नहरी पानी से जोड़ने के कार्य का शुभारंभ
नागरा/संघरेड़ी/उपली, 5 जून (000):
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने की शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सुनाम के 332 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को लंबे समय बाद नहरी पानी मिलने जा रहा है। गांव नागरा और संघरेड़ी में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा द्वारा शुरू करवाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के कई किसानों के 332 हेक्टेयर क्षेत्र को नहरी पानी की सुविधा मिलने लगेगी। कुल 1.97 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से किसानों की आर्थिक स्थिति और भूमि की उपजाऊ शक्ति में अपार वृद्धि होगी। लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन की क्षमता 2.53 क्यूसिक पानी ले जाने की होगी।
उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य है। परियोजना के पूर्ण होने से धान की बुवाई और अन्य फसलों को पानी देने के लिए किसानों को महंगे डीजल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इससे जहां उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा, वहीं नहरी पानी मिलने से भूमि की उपजाऊ शक्ति में भी वृद्धि होगी। कृषि विशेषज्ञों का भी मानना है कि भूजल की तुलना में नहरी पानी में भूमि के लिए आवश्यक पोषक तत्व अधिक होते हैं।
उन्होंने बताया कि पहले इस क्षेत्र को ट्यूबवेल से पानी मिलता था, लेकिन भूजल के अधिक गहराई में जाने के कारण अब ये ट्यूबवेल लगभग निष्क्रिय हो चुके हैं। फसलों को पानी देने के लिए किसानों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है।
इससे पहले उन्होंने गांव उपली में मनरेगा योजना के तहत तैयार किए गए वॉलीबॉल मैदान का उद्घाटन किया। जानकारी देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस गांव में खेलने वाले युवाओं की संख्या अधिक है लेकिन कोई खेल मैदान नहीं था। इस मांग को पूरा करने के लिए यह वॉलीबॉल मैदान तैयार करवाया गया है, जिस पर 5 लाख रुपये से अधिक की लागत आई है। इस मैदान के बनने से जहां युवा खेलों से जुड़ेंगे, वहीं नशे से भी दूर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक निर्णायक अभियान चला रही है, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशे की हर गतिविधि पर सख्ती से रोक लगाई जा रही है। श्री अरोड़ा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर गांव में खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और इसी दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब के युवा खेलों के क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होंने गांव उपली में पौधे भी लगाए और लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर गांव उपली के सरपंच जंगीरा सिंह, कुलदीप सिंह, तरसेम गिर, अवतार सिंह, हंस राज सिंह, नरिंदर सिंह, नागरा के सरपंच कुलविंदर सिंह, गुरजंत सिंह, जीत सिंह, हरमेल सिंह, लाभ सिंह, दर्शन सिंह संघरेड़ी, हरदीप सिंह, जरनैल सिंह, अमनदीप सिंह, परमिंदर सिंह और अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


