पटियाला जिले के 12 छात्रों को नीट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सम्मानित
पटियाला, 29 जून:
नीट 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले पटियाला जिले के 12 होनहार विद्यार्थियों को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह इन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, लगन और संकल्प को मान्यता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करते हुए मेडिकल की प्रतिस्पर्धी परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री संजीव शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल गौरव की बात है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
डिप्टी डीईओ डॉ. रविंदरपाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकारी स्तर पर मॉक टेस्ट, डाउट क्लासेस और मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं, जिनका उन्हें भरपूर लाभ मिला।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी पटियाला जिले ने नीट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस वर्ष भी उस सिलसिले को जारी रखते हुए जिले के छात्रों ने राज्य में अपना परचम लहराया। मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने इन विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी सराहना की।
जिला नोडल इंचार्ज श्री दौलत राम (प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान) ने जानकारी दी कि सम्मानित छात्रों में मल्टीपरपज़ स्कूल से पावस गर्ग और प्रणव शर्मा, एनटीसी राजपुरा से गज़लप्रीत कौर और अरमान, स्कूल ऑफ एमिनेंस (फीलखाना) से एकजोत सिंह और प्रिया कुमारी, जीएसएसएस ओपीएल पटियाला से सलोनी चौहान, जीएसएसएस विक्टोरिया पटियाला से तानिया चौहान, जीएसएसएस सीओणा से हरसिमरन कौर और गुरलीन कौर, जीएसएसएस सिविल लाइंस से अभिनव तथा जीएसएसएस न्यू पावर हाउस कॉलोनी पटियाला से अनूवा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पावस गर्ग ने पूरे पंजाब में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
अभिभावकों ने मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह को विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला कदम बताया और कहा कि इससे न केवल सम्मानित छात्रों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी यह समारोह प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी श्री दौलत राम, सहायक निदेशक श्रीमती जसविंदर कौर, जिला मेंटर प्रिंसिपल श्रीमती मनदीप कौर अंटाल, प्रिंसिपल संदीप कुमार, प्रिंसिपल रमनीप कौर तथा जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री राजिंदर सिंह चानी ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।


