लुधियाना में महिला के शव को बोरे भरकर घूमते रहे, सड़ा आम का बस्ता बता फेंककर भागे बदमाश

लुधियाना में महिला के शव को बोरे भरकर घूमते रहे, सड़ा आम का बस्ता बता फेंककर भागे बदमाश

पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बोरी में महिला का शव भर कर डिवाइडर पर फेंक दिया. सड़क पर रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने बोरी फेंकते युवकों को देखा तो तुरंत उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया. उक्त युवकों ने उसे कहा कि वह खराब आम फेंकने आए हैं.

रेहड़ी वाले ने तुरंत चंद कदमों की दूरी पर आरती चौक स्थित पुलिस कर्मियों को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंचने की बजाय चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आगे थाना की पुलिस को सूचित किया. चंद कदमों तक पहुंचने में पुलिस को आधे घंटे से अधिक का समय लग गया तब तक दोनों युवक फरार हो गए.

रेहड़ी वाले ने दी पुलिस को सूचना

जानकारी देते हुए रेहड़ी वाले जीवन ने कहा कि वह नान चन्ने बना रहा था. तभी उसके पास बैठे एक व्यक्ति ने नीले रंग के डिस्कवर बाइक पर दो युवकों को बोरी बांधकर सड़क के डिवाइडर पर फेंकते देखा. उसने तुरंत उसे बताया.

जीवन मुताबिक जब उसने उन युवकों को रोका तो उन्होंने कहा कि वह खराब आम फेंकने आए थे. जीवन मुताबिक बाइक पर जिस युवक ने शव वाली बोरी पकड़ी थी उसने नीले रंग के सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनी हुई थी. उन युवकों की उसने जब वीडियो बनानी शुरू की तो वह उससे झड़प तक करने लगे.

उसने पुलिस को सूचित किया. चंद कदमों पर नाका लगाकर खड़ी पुलिस कर्मियों ने खुद आने की बजाए आगे थाना पुलिस को सूचित किया. करीब आधे घंटे बाद जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तक दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस को वीडियो सौंप दी है जिसमें हत्यारे बोरी फेंकते दिख रहे हैं.

थाना डिवीजन नंबर 8 के सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि किसी ने शव बोरी में पैक करके फिरोजपुर रोड पर फेंका है. मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुके थे. फिलहाल शव को कब्जे में लिया है. वीडियो भी पुलिस के हाथ लग गई है. मरने वाले प्रवासी लग रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है

अमरजीत सिंह सब इंस्पेक्टर (जांच अधिकारी) अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया कि यहां कोई बोरे में लाश फेंक गया है, जब उन्होंने आकर चेक किया तो डबल बोरे के अंदर एक महिला की लाश तोड़ मरोड़ कर पैक करके रखी हुई थी, उन्होंने कहा कि उनके पास लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो भी आई है जिसमें आरोपी साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. आरोपी का मोटरसाइकिल भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसका नंबर ट्रेस करके आरोपियों तक पहुंचा जायेगा.


जांच अधिकारी ने कहा कि इस मामले में बारीकी के साथ अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल की जायेगी और आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जायेगा.

Read alos : किसी राज्य को पानी देने का सवाल नहीं', भगवंत मान का बड़ा बयान, इंडस वॉटर ट्रीटी पर की ये मांग