21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- निकास कुमार
होशियारपुर, 16 जून :
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में आज जिला प्रशासनिक परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2025 को जिला स्तर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह 7 से 8 बजे तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण सुबह 6.30 से 7 बजे तक होगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए ताकि समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश भाटिया को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम की तैयारियों का स्वयं जायजा लें तथा सभी प्रबंध निर्धारित समय में पूरे करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पुलिस लाइन में जिला स्तरीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा योग करवाया जाएगा तथा योग आसनों के महत्व के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को समय रहते अपनी-अपनी तैयारियां पूरी करने को कहा। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, पुलिस विभाग, पीआरटीसी जहान खेलां, बीएसएफ कैंप खड़कां, कॉलेज विद्यार्थियों, युवा क्लबों के सदस्यों तथा योग प्रेमियों सहित सभी विभागों के प्रमुखों से अपील की कि वे 21 जून, 2025 को प्रातः 6.30 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में इस जिला स्तरीय योग दिवस में भाग लें। इस दौरान उन्होंने रिफ्रेशमेंट, पेयजल, सफाई, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात, टेंट, साउंड तथा अन्य प्रबंधों के बारे में भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को योग के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर एस.डी.एम होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर, मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी परमप्रीत सिंह, एस.पी नवनीत कौर गिल, नोडल अधिकारी डॉ. हरीश भाटिया, जिला कोऑर्डिनेटर सी.एम योगशाला माधवी सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाज सेवी संस्थाएं तथा स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।