पाकिस्तान गिरा देगा इजरायल पर परमाणु बम', ईरानी अधिकारी के दावे पर आया PAK का जवाब, बोला- 'झूठ है'
इजरायल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान ने इजरायल के अटैक के बाद ड्रोन और मिसाइल के जरिए उसे जवाब दिया था. इस बीच ईरान की ओर से एक बड़ा दावा किया गया था. उसने कहा था कि अगर इजरायल न्यूक्लियर अटैक करेगा तो पाकिस्तान उसका साथ देगा और इजरायल पर परमाणु हमला करेगा, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान उसके साथ खड़ा है और परमाणु अटैक को लेकर उसका साथ देगा. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान के दावों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, ''इस्लामाबाद ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है.'' पाक रक्षा मंत्री ने ईरान को झूठा साबित कर दिया है.
बंकर में छिप गए खामेनेई
ईरान और इजरायल के बीच तनाव की स्थिति के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई अपने परिवार के साथ बंकर में छिप गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल ने खामेनेई पर अटैक का प्लान बनाया था. वह इस प्लान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भी पहुंचा था, लेकिन ट्रंप ने इस पर रोक लगा दी.