डीग में गौ तस्कर और पुलिस की मुठभेड़, कुख्यात हासम मेव घायल, इन काउंटर में बेटे की मौत "......

डीग में गौ तस्कर और पुलिस की मुठभेड़, कुख्यात हासम मेव घायल, इन काउंटर में बेटे की मौत

राजस्थान के डीग जिले का एक इनामी कुख्यात बदमाश व गौ तस्कर हासम मेव और उसके पुत्र आशिक मेव और पहाड़ी  थाना पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस से मुठभेड़ में हासम मेव और उसके बेटे आशिक मेव को पुलिस की गोली लगी.

पुलिस एनकाउंटर में गौ तस्कर आशिक मेव की मौत हो गई और उसका पिता हासम मेव घायल हो गया. पुलिस ने मृतक आशिक मेव के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और हासम मेव को भरतपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. 

भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ?

जानकारी के अनुसार पिता पुत्र अपनी गैंग के साथ मिनी ट्रक से गौ तस्करी कर रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और उसी दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से गौ तस्कर पिता हासम और उसका पुत्र आशिक घायल हो गए. घायल गौ तस्करों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां से चिकित्सकों ने उनको भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने 30 वर्षीय आशिक मेव को मृत घोषित कर दिया और उसके पिता हासम का अस्पताल में इलाज जारी है. 

इन मामले में है केस दर्ज।

बताया गया है कि पुलिस और गौ तस्करों के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. कुख्यात बदमाश हासम मेव और उसके पुत्र आशिक मेव के भी पुलिस की गोली लगी. 

हासम मेव पर गौ तस्करी, गौकशी के मामले है दर्ज 

Read also : करनाल में मजदूर ने शुरू किया है किचन गार्डनर, इन सब्जियों की कर रहे है खेती , ऐसे बदली जिंदगी। ......

पहाड़ी थाना इलाके के गांव कनवाड़ी निवासी हासम मेव एक कुख्यात बदमाश है. जिस पर गौ तस्करी ,गोकशी ,हत्या और पुलिस पर जानलेवा हमले के 15 से ज्यादा विभिन्न थानों में मामले दर्ज है. पुलिस ने उसके ऊपर 45000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. वह करीब तीन वर्षों से फरार चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक हासम उर्फ़ काढ़ा कुख्यात गौ तस्कर है जिसने वर्ष 2023 में पुलिस पर फायरिंग की थी और गौ वंश को छोड़कर फरार हो गया था . घटना आज यानी बुधवार को दोपहर ढाई बजे की है जब पुलिस को सूचना मिली थी कि हासम उर्फ़ काढ़ा अपने पुत्र आशिक और गैंग के दो सदस्यों के साथ मिनी ट्रक से गौ वंश को तस्करी कर ले जा रहे है. पीछा करते हुए पुलिस रावलका के जंगल में पहुंची मगर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. दोनों ही तरफ से फायरिंग की गई.  इस एनकाउंटर में पुलिस के भी तीन जवान घायल हुए है जिनका इलाज पहाड़ी अस्पताल में चल रहा है. 

क्या कहना है पुलिस का 
डीग के जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि हासम मेव एक कुख्यात गौ तस्कर है. उस पर पुलिस ने 45000 रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस पर हमला,गौ तस्करी सहित कई आपराधिक मामलों में यह संलिप्त रहा है. एक गौ तस्कर की एनकाउंटर में मौत के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच की जा रही है.