चंडीगढ़ में 11वीं के दाखिले का आखिरी मौका:26 जुलाई तक जमा कर सकेंगे फीस; दूसरी काउंसलिंग की लिस्ट 31 को

चंडीगढ़ में 11वीं के दाखिले का आखिरी मौका:26 जुलाई तक जमा कर सकेंगे फीस; दूसरी काउंसलिंग की लिस्ट 31 को

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में दाखिला लेने से चूके विद्यार्थियों को एक आखिरी मौका दिया है। अब वे 24 से 26 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। यह मौका खास तौर पर उन छात्रों के लिए है, जिन्हें पहली काउंसलिंग में स्कूल तो मिला था, लेकिन वे किसी वजह से समय पर फीस नहीं भर पाए थे। यह फैसला अभिभावकों की मांग पर लिया गया है, ताकि बच्चों का साल बर्बाद न हो।

विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि जो छात्र इस बार भी फीस नहीं भरेंगे, उनके दाखिले पर आगे कोई विचार नहीं किया जाएगा।

स्कूल व स्ट्रीम की नई सूची 31 जुलाई को

शिक्षा विभाग ने बताया है कि गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए दूसरी काउंसलिंग के तहत स्कूल और स्ट्रीम की सूची 31 जुलाई को जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर 1 और 2 अगस्त को फीस जमा की जा सकेगी। पहले यह सूची 25 जुलाई को आनी थी, लेकिन अब तारीख बदली गई है।

पुरानी सीट का अधिकार खत्म

विभाग ने यह भी बताया है कि अगर किसी छात्र को पहली काउंसलिंग में स्कूल मिला था और उसने दूसरी काउंसलिंग में आवेदन किया है, तो नई सीट मिलने पर पहली सीट पर उसका कोई अधिकार नहीं रहेगा। वह सीट खाली मानी जाएगी और किसी और बच्चे को दी जा सकती है।

अगर कोई बच्चा दूसरी काउंसलिंग में भी पहली काउंसलिंग वाला स्कूल चाहता है, तो विभाग ऐसे किसी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजन जैन ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई बचाने का एक और मौका दिया गया है। उन्होंने अपील की कि सभी समय पर फीस जमा करवा दें, क्योंकि इसके बाद कोई और मौका नहीं मिलेगा।

Read also : कर्नाटक से 30 पार्षद चंडीगढ़ की सफाई देखने पहुंचे:डोर-टू-डोर कलेक्शन, रिसाइक्लिंग और डिजिटल सिस्टम को बताया बेस्ट, कहा- अपने शहर में अपनाएंगे मॉडल