इश्क ने मांगी मासूम बच्चों की 'बलि' और कलयुगी मां ने दे दिया जहर
UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अवैध संबंधों के चलते एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दो मासूम बच्चों को खाने में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने मृतक बच्चों की लाश का पोस्टमार्टम करा कर उस समय कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी. हालांकि हत्यारी मां का प्रेमी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी हुई है.
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली का है, जहां कल 19 जून की दोपहर भोपा पुलिस को सूचना मिली कि गांव रुड़कली में दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. बच्चों की मौत की सूचना पर जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो 5 वर्षीय अरहान और एक वर्षीय इनाया मृत अवस्था में पड़े हुए थे. मृतक बच्चों का पिता वसीम काम के सिलसिले से चंडीगढ़ गया हुआ था. घर पर केवल बच्चों की मां 24 वर्षीय मुस्कान मौजूद थी. मृतक बच्चों के शरीर पर किसी भी प्रकार की घाव या चोट के निशान नहीं मिलने पर पुलिस जब मुस्कान से पूछताछ की तो मुस्कान ने बताया कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय और बिस्कुट खिलाया था.
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों को जहर देने की बात सामने आने पर पुलिस ने मुस्कान से जब सख्ती से पूछताछ की तो मामला बेहद हैरान कर देने वाला सामने आया. मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में इकबालिया जुर्म कबूल करते हुए एक खौफनाक साजिश से पर्दा उठा दिया. मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पहले रुड़कली निवासी वसीम से हुआ था. लेकिन दो वर्ष से उसका पति वसीम टीवी की बीमारी से ग्रस्त है. इसी कारण मुस्कान की जिंदगी में एक युवक जुनैद जो मुस्कान का करीबी रिश्तेदार है कि एंट्री होती है और दोनों एक दूसरे को मोहब्बत करने लगते है.
मुस्कान का पति वसीम इलाज ओर काम के सिलसिले के चलते घर से बाहर चंडीगढ़ में रहता था. पति की गैर मौजूदगी में मुस्कान अपने प्रेमी जुनैद को घर बुला लिया करती. लेकिन मुस्कान और जुनैद के बीच चल रहे अवैध संबंधों में बच्चे रुकावट बनने लगे. इस घटना से दो दिन पूर्व मुस्कान ने जुनैद से निकाह कर एक साथ रहने की जिद की तो जुनैद ने मुस्कान से कहा कि में तेरा खर्चा तो उठा सकता हूं लेकिन इन दोनों बच्चों का खर्चा नहीं उठा सकता. लिहाजा मुस्कान और जुनैद ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश बना डाली.
Read Also : कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा
जुनैद ने मुस्कान को जहर लाकर दिया और फिर मुस्कान ने 19 जून की सुबह अपने दोनों बच्चों अरहान ओर इनाया को चाय में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया. मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज इस खौफनाक डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कातिल मां मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुस्कान का प्रेमी जुनैद पुलिस की पकड़ से दूर है इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में मुजफ्फरनगर पुलिस लगी हुई है. पुलिस गिरफ्तारी में कातिल मैन मुस्कान को अपने दोनों बच्चों की मौत का जरा भी पछतावा नहीं है.