लखनऊ, कानपुर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
इन दिनों पूरे उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर चल रही है. वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज 12 जुलाई 2025, को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की तरफ से जारी अनुमान के मुताबिक, 12 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाको में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ-कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बरसात के दिनों में लोगों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ग्रस्त और निचले इलाकों से दूर रहें. इसके साथ ही आकस्मिक बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें और पेड़ों का सहारा लेने से बचें.

यूपी के इन शहरों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने आज 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया और जालौन के लिए चेतावनी जारी किया है. इसके अलावा कन्नौज, इटावा, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अमरोहा, मेरठ और बिजनौर में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों का मौसम आज सामान्य रहेगा.
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
इसके अलावा बात करें यूपी के मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, गोंडा और अयोध्या के मौसम को लेकर स्थिति देखने वाली है. यहां तेज हवाओं से साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. फिलहाल बारिश और बदलते हुए मौसम को देखते को आईएमडी ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.
Read also : आपने मुझपर ढाई करोड़ खर्च किए...', राधिका यादव पिता से कहती थी यह बात, 15 दिन से सोया नहीं था आरोपी दीपक


