ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ एथलेटिक्स और फुटबॉल टूर्नामेंट के ट्रायल 26 नवंबर को

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ एथलेटिक्स और फुटबॉल टूर्नामेंट के ट्रायल 26 नवंबर को

चंडीगढ़, 24 नवंबरः

खेल विभाग पंजाब द्वारा 26 नवंबर को पटियाला और मोहाली में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) तथा फुटबॉल (पुरुष) के लिए ट्रायल करवाए जा रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज़ कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से एथलेटिक टूर्नामेंट 13 से 15 दिसंबर तक पटना में और फुटबॉल टूर्नामेंट 8 से 15 दिसंबर तक गोवा में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स इवेंट्स के लिए ट्रायल 26 नवंबर को सुबह 11 बजे पोलो ग्राउंड, पटियाला में और फुटबॉल ट्रायल 26 नवंबर को सुबह 11 बजे मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-78, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में आयोजित किए जाएंगे।