चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी करमजीत कौर ने ज़िला वासियों से ऐतिहासिक नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की
होशियारपुर, 20 नवंबर:
ज़िला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की अद्वितीय एवं महान शहादत को नमन करते हुए जिला वासियों से अपील की है कि वह 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ऐतिहासिक नगर कीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट करें।
चेयरपर्सन करमजीत कौर ने बताया कि श्रीनगर से आरंभ हुआ यह पवित्र नगर कीर्तन 21 नवंबर को पठानकोट से होते हुए जिला होशियारपुर के मुकेरियां में प्रवेश करेगा, जहां श्रद्धापूर्वक नगर कीर्तन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके उपरांत नगर कीर्तन उसी दिन दसूहा और गढ़दीवाला होते हुए गुरुद्वारा श्री रामपुर खेड़ा में विश्राम करेगा।
उन्होंने आगे बताया कि 22 नवंबर की सुबह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री रामपुर खेड़ा से रवाना होकर भूंगा, हरियाना, होशियारपुर, चब्बेवाल, माहिलपुर और गढ़शंकर के रास्ते श्री आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा। उन्होंने कहा कि यह दिव्य यात्रा श्रद्धा, सेवा और एकता का प्रतीक है, जिसमें शामिल होकर प्रत्येक नागरिक अपने आध्यात्मिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ कर सकता है।
करमजीत कौर ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस ऐतिहासिक अवसर पर संगत का हिस्सा बनकर गुरु साहिब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान दें।


