पंजाब विधानसभा का सत्र 10 जुलाई से
By NIRPAKH POST
On
चंडीगढ़, 6 जुलाई:
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष स कुलतार सिंह संधवा ने पंजाब विधानसभा का सत्र, जिसे 5 मई 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, 10 जुलाई 2025, गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे पंजाब विधानसभा हॉल, विधानसभा भवन, चंडीगढ़ में बुलाया है।
यह सत्र पंजाब विधानसभा में कार्य प्रणाली और कारोबार संचालन नियमों के नियम 16 की उपबंध (2) के तहत बुलाया गया है।
Tags:


