पटियाला के फलों से बनी वस्तुएँ हरियाणा के आम मेले में रहीं आकर्षण का केंद्र
पटियाला, 9 जुलाई:
हरियाणा के पिंजौर में बागवानी एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आम मेले में पटियाला बागवानी विभाग ने प्रभावशाली भागीदारी दर्ज कराई। विभाग द्वारा उगाई गई आम की विभिन्न किस्में तथा फलों से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी।
डिप्टी डायरेक्टर बागवानी श्री संदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में दशहरी, लंगड़ा, मल्लिका, मियाजाकी, रामकेला जैसी आम की उच्च गुणवत्ता वाली किस्में प्रस्तुत की गईं। इसके अतिरिक्त, आम से निर्मित अचार, जैम, चटनी और जूस आदि उत्पादों ने भी दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
प्रदर्शनी की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पंजाब बागवानी विभाग को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, पटियाला जिले के गांव खेड़ी मुसलमानी के किसान श्री अजीत सिंह (बावा) को फलों एवं उनके उत्पादों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 11,000 नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
डिप्टी डायरेक्टर ने जिले के किसानों और बागवानों से ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की, जिससे नई किस्मों व तकनीकों की जानकारी के साथ-साथ विपणन और व्यवसायिक अवसरों का विस्तार संभव हो सके। इस अवसर पर वजीदपुर (पटियाला) के अमरूद एस्टेट के इंचार्ज श्री हरिंदरपाल सिंह भी उपस्थित रहे।


