श्रीनगर से आरंभ हुए नगर कीर्तन का पठानकोट में जयकारों की गूंज के साथ स्वागत

श्रीनगर से आरंभ हुए नगर कीर्तन का पठानकोट में जयकारों की गूंज के साथ स्वागत


माधोपुर (पठानकोट), 20 नवंबर

नौंवे पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में श्रीनगर से 19 नवंबर को शुरू हुए नगर कीर्तन का आज पंजाब में प्रवेश करते समय माधोपुर हैड पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, जिला प्रशासन पठानकोट तथा संगत द्वारा फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

नगर कीर्तन के पंजाब में प्रवेश करने पर पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान निहंग सिंहों ने गतके के जौहर भी दिखाये।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी, एस.एस.पी. दलजिंदर सिंह ढिल्लों, आम आदमी पार्टी पंजाब के उप प्रधान स्वरन सलारिया, जिला प्रधान अमनदीप सिंह संधू, साहिब सिंह साबा, किसान विंग के प्रधान बलजिंदर बंटी आदि उपस्थित थे।

माधोपुर से सुजानपुर, मलकपुर, छोटी नहर, टैंक चौक, बस अड्डा पठानकोट, लाइटों वाला चौक, मिशन चौक होते हुए नगर कीर्तन का श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल, मिशन रोड, पठानकोट में ठहराव किया गया, जो 21 नवंबर को सुबह श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल से चलकर सिम्बल हक, चक्की पुल, डमटाल, मीरथल, टोल प्लाज़ा मानसर होते हुए जिला होशियारपुर की सीमा में प्रवेश करेगा।

बताते चलें कि 19 नवंबर को श्रीनगर से शुरू हुआ नगर कीर्तन पठानकोट से अगले पड़ाव के लिए रवाना होकर 21 नवंबर को होशियारपुर में ठहराव करेगा। यह नगर कीर्तन कुल 544 किलोमीटर की यात्रा तय करके 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त होगा।
-------