पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने पीएचडीसीसीआई के चेयर करण गिल्होत्रा के साथ पाईटैक्स-2025 का लोगो किया रिलीज

पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने पीएचडीसीसीआई के चेयर करण गिल्होत्रा के साथ पाईटैक्स-2025 का लोगो किया रिलीज

चंडीगढ़, 22 नवंबर 2025: पंजाब में कारोबार तथा उद्योगों के विस्तार को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत पंजाब के  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने 19वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटैक्स-2025) का लोगो आधिकारिक रूप से जारी किया। पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का यह मैगा आयोजन 4-8 दिसंबर तक अमृतसर में होगा, जिसमें पंजाब सरकार होस्ट स्टेट होगी।

पाई टैक्स जिसे अब नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड ट्रेड फेयर में से एक माना जाता है, इंडस्ट्री, इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और ग्लोबल पार्टिसिपेशन को मिलाकर एक वाइब्रेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर डेवलप हो रहा है।

19वें पाईटैक्स के इस पहले कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रशासनिक सचिव आईएएस के.के.यादव, उद्योग विभाग की निदेशक आई ए एस सुरभि मलिक, पंजाब इंफोटेक के एमडी आईएएस जसप्रीत सिंह, पीएचडीसीसीआई पंजाब के चेयर करण गिल्होत्रा, सीनियर रीजनल निदेशक भारती सूद मौजूद थे।

इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने पंजाब के इकोनॉमिक इकोसिस्टम को मजबूत करने में पाईटैक्स की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि एक्सपो ने लगातार इंडस्ट्रियल ग्रोथ, ट्रेड को आसान बनाने और इंटरनेशनल सहयोग के लिए एक कैटलिस्ट का काम किया है, जिससे साल दर साल कई सेक्टर से लोग जुड़ रहे हैं।

पीएचडीसीसीआई पंजाब के चेयर करण गिल्होत्रा ने बताया कि पाईटैक्स 2025 में 600 से ज़्यादा एक्जीबिटर, चार देशों के डेलिगेशन और छह भारतीय राज्यों से लोग शामिल होंगे। इस साल चार लाख से ज़्यादा विज़िटर के आने की उम्मीद के साथ, इस आयोजन का उद्देश्य हर स्तर के कारोबार के लिए बेहतर बीटूबी और बीटूसी इंगेजमेंट और बढ़े हुए मार्केट के अवसर प्रदान करना है।

उद्योग विभाग के प्रशासनिक सचिव आईएएस के.के.यादव ने कहा कि पाईटैक्स ने पंजाब को इन्वेस्टमेंट और एंटरप्राइज के लिए एक आगे की सोच वाली जगह बनाने में बहुत मदद की है, जबकि सुश्री भारती सूद ने पंजाब सरकार की तरफ से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के आर्थिक विकास की उम्मीद के साथ पाईटैक्स-2025 अमृतसर में एक डायनामिक, ग्रोथ-ड्रिवन ट्रेड एक्सपो के लिए पार्टिसिपेंट्स, एग्जीबिटर्स और विजिटर्स का स्वागत करने के लिए तैयार है।