समाज सेवा की मिसाल बनी मीरी पीरी सेवा सोसायटी गरना साहिब
होशियारपुर, 28 जुलाई: "चढ़दा सूरज" अभियान ने होशियारपुर जिले में समाज सेवा को डिजिटल युग से जोड़ते हुए एक नई शुरुआत की है। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट के तहत जिले की उत्कृष्ट सामाजिक संस्थाओं को न केवल मंच प्रदान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। इस अभियान में मीरी पीरी सेवा सोसायटी गरना साहिब समाज सेवा की सशक्त मिसाल बनकर सामने आई है।
वर्ष 2018 में कुछ समर्पित युवाओं की ओर से शुरू की गई यह संस्था 2019 में आधिकारिक तौर पर पंजीकृत हुई। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की मीरी-पीरी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर संस्था ने सामाजिक और आध्यात्मिक जिम्मेदारियों को एकसाथ निभाने का बीड़ा उठाया। संस्था की सफलता के पीछे एक समर्पित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसमें मंदीप सिंह ढींडसा, जसविंदर सिंह मनकू, प्रितपाल सिंह सोनी, मनजिंदर सिंह, परमजीत सिंह घुम्मण, रमनप्रीत सिंह, नवाब सिंह, अमरजीत सिंह, एडवोकेट रमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, डॉ. कुलविंदर सिंह और परमजीत सिंह भराज जैसे सेवाभावी लोग शामिल हैं। संस्था ने दर्जनों जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी है। गरीब मरीजों के इलाज, बेटियों की शादी में मदद, और राशन तथा कपड़े वितरण जैसे कार्यों ने समाज को सशक्त किया है। रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप, आंखों की जांच और कैंसर केयर कैंप जैसे कार्यक्रमों से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।
सेवा सोसायटी के मंदीप सिंह ने बताया कि पौधारोपण, फॉगिंग अभियान, और सफाई योजनाओं के माध्यम से संस्था ने पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी है। इसके अलावा गत्तका मुकाबले, खेल प्रतियोगिताएं, और सुंदर दस्तार मुकाबलों के ज़रिए युवाओं को सिख परंपरा और आत्मबल से जोड़ने का कार्य किया गया है। साथ ही नशाखोरी, दहेज प्रथा और अन्य सामाजिक समस्याओं के खिलाफ संस्था द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियानों ने समाज को सही दिशा देने में योगदान दिया है।
उन्होंने बताया कि गुरबाणी कीर्तन, तंती साज़ की शिक्षा और धार्मिक आयोजन के माध्यम से हम आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ भी युवाओं को जोड़ते हैं। साथ ही, जानवरों की देखभाल, सेमिनारों का आयोजन, जरुरतमंदों के लिए दवाइयों की व्यवस्था और मकान निर्माण जैसे कार्य भी संस्था की ओर से किए जा रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि चढ़दा सूरज योजना का उद्देश्य उन संस्थाओं को सामने लाना है, जो गुमनाम रहकर समाज को बदलने का काम कर रही हैं। मिरी पीरी सेवा सोसायटी गरना साहिब का कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और सेवा की भावना से जुड़ी संस्थाएं समाज की असल रीढ़ होती हैं। आशिका जैन ने कहा कि मिरी पीरी सेवा सोसायटी गरना साहिब "चढ़दा सूरज" अभियान के तहत वह चमकदार उदाहरण बन चुकी है, जिसने यह सिद्ध किया है कि जब सेवा संकल्प बन जाती है, तो समाज में बदलाव अवश्य आता है।


