पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कूड़ा जलाने के खिलाफ कार्रवाई जारी

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कूड़ा जलाने के खिलाफ कार्रवाई जारी

अमृतसर, 05 दिसंबर 2025 —

 

जन-स्वास्थ्य की सुरक्षा और स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के अपने मज़बूत संकल्प को दोहराते हुएपंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ज़िले में म्यूनिसिपल ठोस कचरे (MSW) को खुले में जलाने के विरुद्ध अपनी विशेष प्रवर्तन और जागरूकता मुहिम जारी रखी है।

 

नगर पंचायत राजासांसी और नगर पंचायत अजनाला में आयोजित गतिविधियों के बादक्षेत्रीय कार्यालय अमृतसर ने आज इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर परिषद जंडियाला गुरुनगर पंचायत रैय्या और नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब में कार्यक्रम आयोजित किए।

 

इन कार्यक्रमों के दौरान सहायक पर्यावरण इंजीनियर सुखमनी सिंह ने सफ़ाई टीमों से सीधे संवाद करते हुए कूड़ा जलाने से होने वाले गंभीर पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कूड़ा जलाने के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर ज़ोर दिया और Solid Waste Management Rules, 2016 के तहत स्रोत पर कचरे की छंटाईघर-घर कचरा संग्रहण और वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण की अनिवार्यता पर चर्चा की।

 

मुहिम में सहभागिता:

 

नगर परिषद जंडियाला गुरु:

सुपरिंटेंडेंट सैनिटेशनकम्युनिटी फ़ैसिलिटेटर, 2 कम्युनिटी मोटिवेटर्स और 56 सफ़ाई सेवक शामिल हुए।

 

नगर पंचायत रैय्या:

सैनिटरी इंस्पेक्टरकम्युनिटी फ़ैसिलिटेटरकम्युनिटी मोटिवेटर और 34 सफ़ाई सेवक उपस्थित रहे।

 

नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब:

सैनिटरी इंस्पेक्टरकम्युनिटी फ़ैसिलिटेटरकम्युनिटी मोटिवेटर और 20 सफ़ाई सेवक मौजूद रहे।

 

सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कचरा जलाने पर पूर्ण रोक लगाने के लिए सामूहिक शपथ ली। संबंधित सुपरिंटेंडेंट्स और सैनिटरी इंस्पेक्टर्स ने बोर्ड के निर्देशों का पूर्ण पालन और सख़्त कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिया।

 

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पुनः स्पष्ट किया कि सख़्त निगरानीआकस्मिक निरीक्षण और समयबद्ध प्रवर्तन कार्रवाई निरंतर जारी रहेगीताकि कचरा जलाने से संबंधित जनता की शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान किया जा सके और नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद वातावरण प्रदान किया जा सके।