तीन नाबालिग लड़कियां रहस्यमयी ढंग से हुई लापता, 3 दिनों में नहीं मिला कोई सुराग
खन्ना के गलवड्डी इलाके की आहलूवालिया कॉलोनी से तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। ये बच्चियां 25 मई की दोपहर अचानक अपने घरों से गायब हो गईं और 3 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता हुई लड़कियों की उम्र 8, 11 और 13 वर्ष बताई गई है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि घटना के समय वे काम पर गए हुए थे, और जब शाम को लौटे तो मोहल्ले की तीनों लड़कियां घर से नदारद थीं। काफ़ी तलाश के बाद भी जब बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने तुरंत सिटी थाना-2 में शिकायत दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने विशेष टीमों का गठन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए सिटी थाना-2, सीआईए स्टाफ, स्पेशल ब्रांच और तकनीकी सेल की टीमें लगाई गई हैं। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज किया गया है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, लड़कियों के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिससे लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किलें आ रही हैं। बावजूद इसके पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तेजी से जांच कर रही है।
Read Also : चंडीगढ़ में कोरोना से हुई पहली मौत , अलर्ट जारी
डीएसपी भाटी ने कहा कि परिवार मूल रूप से बाहरी राज्यों से है और मजदूरी करके गुजर-बसर करता है। फिलहाल हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है, ताकि बच्चियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।