पंजाब सरकार की पहल से बेटियों को मिली नई उड़ान: करमजीत कौर

पंजाब सरकार की पहल से बेटियों को मिली नई उड़ान: करमजीत कौर

होशियारपुर, 6 जून:
जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बेटियों को और अधिक सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों के तहत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।
 
एस.ए.एस. नगर (मोहाली) स्थित 'माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट फॉर गर्ल्स' की चार होनहार कैडेट्स का चयन देश की प्रतिष्ठित प्री-कमिशन रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में हुआ है। ये चार कैडेट्स अब नेशनल डिफेंस एकेडमी (एन.डी.ए.), एयर फोर्स एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल होंगी।
 
करमजीत कौर ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल माई भागो संस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है, विशेषकर रक्षा और प्रशासनिक सेवाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए।
 
उन्होंने यह भी कहा कि माई भागो संस्थान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ही यही था कि राज्य की बेटियों को सैन्य सेवाओं में प्रवेश के लिए उचित मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सके।
 
चेयरपर्सन ने चयनित चारों कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बेटियां आने वाले समय में पंजाब की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षकों और स्टाफ की भी सराहना की, जिन्होंने कैडेट्स को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
करमजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे और संस्थानों को मज़बूत करने और बेटियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Tags: