50 साल पुरानी मांग हुई पूरी; कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गांव झोरड़ से शेरगढ़ ज्ञान सिंह वाला तक 7 किलोमीटर लंबी अंडर ग्राउंड पाइप लाइन का रखा नींव पत्थर

50 साल पुरानी मांग हुई पूरी; कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गांव झोरड़ से शेरगढ़ ज्ञान सिंह वाला तक 7 किलोमीटर लंबी अंडर ग्राउंड पाइप लाइन का रखा नींव पत्थर

मलोट/श्री मुक्तसर साहिब, 29 अप्रैल

पंजाब सरकार नहरों के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इस बात का प्रगटावा सामाजिक सुरक्षा एवं महिला तथा बाल विकास, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अबोहर ब्रांच नहर गांव झोरड़ से शेरगढ़ ज्ञान सिंह वाला तक 7 किलोमीटर लंबी अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के नींव पत्थर रखने के मौके पर किया।

उन्होंने बताया कि इस अंडरग्राउंड पाइप लाइन पर तकरीबन 2 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, इस पाइप लाइन से करीब 1300 एकड़ के रकबे को सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाया जाएगा, इससे किसानी की नुहार बदलेगी।

इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि ज़िला श्री मुक्तसर साहिब इलाके की धरती के नीचे का पानी खारा होने के कारण खेती के लिए फायदेमंद नहीं है, यह पाइप लाइन पड़ने से किसानों के खेतों में नहरों का पानी मुहैया करवाया जाएगा, इस पानी से जहां धरती की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी वहीं फसलों की पैदावार में भी वृद्धि होगी और कृषि के धंधे से किसानों को होने वाली आमदनी में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का गांव वासियों को यह बड़ा तोहफा है, इससे गांव वासियों की पिछले 50 सालों की मांग पूरी हुई है और बंजर जमीन तक नहरों के पानी को पहुंचाया जा रहा है।

इस मौके पर अरशदीप सिंह सिद्धू निजी सचिव, चेयरमैन जगदेव सिंह बाम, चेयरमैन जशन बराड़, कुलविंदर बराड़ स्पोक्स पर्सन, सरपंच सुमन रानी, नेत राम, यूथ नेता राम स्वरूप शेरगढ़, हरप्रीत सिंह पंच, गुरमीत सिंह पंच, आकाशदीप पंच, जसप्रीत कौर पंच, पवनदीप कौर पंच, सुखराज सिंह राज पंच, नैब सिंह पंच, गुरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, कुलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, राजविंदर सिंह तरखान वाला, गुरमेल सिंह खाने की ढाब, रुपिंदर पाल सिंह, बंता सिंह हाजिर थे।

Tags: