कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह द्वारा गांव दौलतपुर और फल्लौली का दौरा; बड़ी नदी पर बनाए जा रहे पुल के कार्य का लिया जायज़ा
पटियाला, 12 जुलाई:
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज गांव दौलतपुर और फल्लौली का दौरा कर बड़ी नदी पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने दौलतपुर में बन रहे पुल का जायज़ा लेते हुए कहा कि इस पुल को अक्टूबर तक पूरा करना है, इसलिए मंडी बोर्ड सुनिश्चित करे कि कार्य तय समयसीमा में पूर्ण हो। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह, एडीसी नवरीत कौर सेखों और एसीए पीडीए जशनप्रीत कौर गिल भी मौजूद थीं।
डॉ. बलबीर सिंह ने गांव दौलतपुर में बनाए गए अस्थायी रास्ते का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों और औद्योगिक इकाइयों की सुविधा के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि बरसात के मौसम में अस्थायी मार्ग पर लोगों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने दौलतपुर के आगे एसटीपी के पास बने पुल पर लगे फ्लड गेट्स का कार्य अगले दो दिनों में पूरा करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने फल्लौली में जंगलात विभाग की लगभग 80 एकड़ ज़मीन, जिस पर पहले से पहाड़ी कीकर लगे हुए हैं, पर और पौधे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे नदी के पानी का उपयोग यहां विकसित किए जाने वाले जंगल को सिंचाई हेतु किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हर 100 मीटर पर रिचार्जिंग कुएं भी बनाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ी नदी की वर्तमान जल क्षमता 13 हजार क्यूसेक है, जिसे बढ़ाकर 20 हजार क्यूसेक किया जाएगा, जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।
इसके बाद उन्होंने नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह को फोकल प्वाइंट की सड़कों के निर्माण के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण के बाद सड़क पर पानी जमा न हो। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि सड़कों के टेंडर हो चुके हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


