पटियाला में शुरू हुई 'ईज़ी रजिस्ट्री' प्रणाली : अजीतपाल सिंह कोहली

पटियाला में शुरू हुई 'ईज़ी रजिस्ट्री' प्रणाली : अजीतपाल सिंह कोहली

पटियाला, 9 जुलाई:
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जनता के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए पटियाला में 'ईज़ी रजिस्ट्री' प्रणाली (यानी ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्री को आसान बनाने की प्रणाली) की शुरुआत कर दी है। अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही एजेंटों के भरोसे रहना पड़ेगा, क्योंकि शुरुआत से अंत तक सारी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। यह प्रणाली तेज़, पारदर्शी और सुगम होगी।

यह जानकारी पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने 'ईज़ी रजिस्ट्री' प्रणाली की शुरुआत के मौके पर दी। उन्होंने बताया कि अब ज़िले के किसी भी सब-रजिस्टार दफ्तर में ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्री करवाई जा सकती है।

उन्होंने यह भी बताया कि दस्तावेज़ तैयार करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से सेवा सहायकों को घर बुलाया जा सकता है। अब लोग ऑनलाइन दस्तावेज़ जमा करने, डिजिटल तरीके से पहले से जांच करवाने और अपनी सुविधानुसार सब-रजिस्टार कार्यालय में समय तय करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। अब किसी भी नागरिक को लंबी लाइनों में लगने या दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि 'ईज़ी रजिस्ट्री' प्रणाली में सेल डीड का ड्राफ्ट खुद तैयार करने की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा सेवा सहायकों के माध्यम से घर बैठे रजिस्ट्री के दस्तावेज़ तैयार करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह प्रणाली लोगों का समय, पैसा और ऊर्जा बचाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि 48 घंटे के भीतर दस्तावेज़ों की अग्रिम जांच हो जाएगी और तय समय पर रजिस्ट्री भी पूरी कर दी जाएगी, जिससे व्यस्त लोग या नौकरीपेशा वर्ग भी सहजता से यह कार्य कर सकेगा और अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक बचत भी होगी।

विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने सब-रजिस्टार कार्यालय में आए लोगों से कार्यालय की कार्यप्रणाली और सरकार की इस पहल के बारे में विचार-विमर्श भी किया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बेवजह के दफ्तरों के चक्कर और समय की बर्बादी समाप्त हो गई है।