हरियाणा का पहलवान बग्गी लेकर पहुंचा CM हाउस :मुख्यमंत्री को गंगाजल दिया; नशे के खिलाफ चला रहा यात्रा, हरियाणा के बाद अब पंजाब की तैयारी।

हरियाणा का पहलवान बग्गी लेकर पहुंचा CM हाउस :मुख्यमंत्री को गंगाजल दिया; नशे के खिलाफ चला रहा यात्रा, हरियाणा के बाद अब पंजाब की तैयारी।

युवाओं में नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी लेकर जींद के पहलवान रविंद्र तोमर देर रात चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस संत कबीर कुटीर पहुंच गए। जहां उनका स्वागत खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया। तोमर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरिद्वार से गंगाजल लाकर भेंट किया। मुख्यमंत्री ने रविंद्र तोमर का शॉल देकर सम्मान किया और नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के लिए प्रोत्साहित भी किया।

दरअसल, युवाओं में बढ़ती नशा की लत को देखते हुए कबड्डी पहलवान रविंद्र तोमर ने युवाओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है।

हरियाणा के सभी जिलों में पूरी हुई बुग्गी यात्रा

नशे के खिलाफ रविंद्र तोमर ने 5 फरवरी को बुग्गी यात्रा शुरू की है, जिस यात्रा की शुरुआत रविंद्र ने अपने गांव ऐचरा कला जिला जींद हरियाणा से की है। तभी से रविंद्र बुग्गी को खींच कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश वासियों को नशा नहीं करने का संदेश दे रहे हैं। रविंद्र पहलवान की मानें तो उन्होंने चार महीने के अंदर 22 जिलों में पहुंचकर युवाओं को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया है।

यूपी, हरियाणा के पंजाब जाएंगे तोमर

हरियाणा के बाद उनकी पैदल बुग्गी यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी, जहां पर वह पंजाब के लोगों के बीच पहुंच कर पंजाब में बढ़ते नशा पर लगाम लगाम लगवाने के लिए अलख जगाने का काम करेंगे। रविंद्र तोमर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार कानून में परिवर्तन करके नशा माफियाओं के लिए कड़ा कानून बनाएं, ताकि नशा का काला कारोबार करने वाले नशा तस्करों पर लगाम लग सके, लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार रविंद्र पहलवान की बातों पर कितना अमल करती है।

Read also : मोहिंद्र भगत द्वारा 111 बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश