राजा रघुवंशी-सोनम केस में बड़ा खुलासा, 'शादी से पहले पांचों आरोपियों ने होटल में...', भाई गोविंद ने क्या बताया?
मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में है और आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है. इसी बीच एक जानकारी सामने आई है. इंदौर में अवंती रेस्टोरेंट में सोनम की शादी से पहले पांचों आरोपी राजा की हत्या की साजिश रचने के लिए इकट्ठे हुए थे. हालांकि, रेस्टोरेंट के मालिक जय सोनी का कहना है कि उन्हें इस बारे में याद नहीं है, लेकिन हो सकता है कि वह लोग इधर आए हों.
उनका कहना है कि राज और सोनम का घर भी इधर से पास में ही है. रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि उनके पास उसे दौरान का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है, उनके कमरे में सिर्फ 10 दिन का बैकअप है. हो सकता है कि पुलिस पूछताछ के लिए यहां पहुंचे.
सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी क्राइम ब्रांच पहुंचे
दूसरी तरफ सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी और उनके ऑफिस के कर्मचारी क्राइम ब्रांच पहुंचे हैं. ऑफिस स्टाफ के कर्मचारियों से सोनम के व्यवहार को लेकर शिलॉन्ग पुलिस पूछताछ कर रही है.
गोविंद ने कहा कि मुझे कोई पूछताछ नहीं हुई है. मेरे ऑफिस के स्टाफ को बुलाया गया है और सोनम और उसकी बिहेवियर के बारे में पूछताछ हो रही है. क्राइम ब्रांच ने राजा की कुछ परिचित लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है
सोनम का परिवार का है. सनमाइका शीट का कारोबार
बता दें कि सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है और वह गिरफ्तारी से पहले तक अपने पारिवारिक प्रतिष्ठान का कामकाज संभाल रही थी.
Read also : एमपी के सीहोर में बड़ी वारदात, कालेज की छात्रा से रेप, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव, 3 गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता था, जहां सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ीं.