अम्बाला में धमाके की DC ने बताई सच्चाई
पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। इधर अंबाला डीसी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, जिसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
अंबाला के जिला मजिस्ट्रेट अजय तोमर ने अंबाला में आज रात 8 बजे से कल शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें लोगों को घर के बाहर की लाइटें बंद करनी होंगी।
लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के MLA हॉस्टल में बम होने की सूचना मिली थी। इस बारे में MLA हॉस्टल के रिसेप्शन में सूचना आई थी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर गहन तलाशी ली। हालांकि वहां से कुछ नहीं मिला।