अम्बाला में धमाके की DC ने बताई सच्चाई

अम्बाला में धमाके की DC ने बताई सच्चाई

अंबाला DC अजय तोमर ने आज पत्रकारवार्ता दौरान बताया कि भारत पाकिस्तान की सीमाओं पर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान हमारे ऊपर अटैक कर सकता है जिसे देखते हुए वयापक प्रबंध किये गए है। डीसी अजय तोमर ने अंबाला को विश्वास दिलवाया कि हम तैयार है और अगर कोई घटना होती है उस स्थिति से निपटने की पूरी व्यवस्था है। अंबाला में आज सुनाई दिए गए धमाके को लेकर डीसी ने कहा यह धमाका नही था यह सुपर सोनिक की आवाज थी, जब वो तेज गति से चलता है तो सोनिक बूम होता है तो धमाके जैसी आवाज होती है।
 
डीसी ने बताया कि आज पूरे तरीके से ब्लैक आउट रहेगा। घर के अंदर की लाइट्स जला सकते हैं लेकिन घर के बाहर की लाइट्स न जलाएं घर की रोशनी बाहर बिल्कुल न दिखें। उन्होंने कहा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। ड्रोन उड़ाता कोई मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने लोगों से भी अपील कि कोई ड्रोन उड़ाता मिले तो उसकी जानकारी जरूर दें। अंबाला में इस वक्त 12 सायरन वर्किंग है 7 सायरन और रात तक लग जाएंगे।
 
अंबाला में आज ड्रोन को लेकर सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अलर्ट आया था जिसके बाद सायरन बजाया गया था ड्रोन 70 किलोमीटर दूर था। एयर फोर्स ने क्लियर किया कि सिचुएशन ठीक है अब अंबाला की तरफ ड्रोन नही आ रहा। जिसके बाद हालात सामान्य क्लियर कर दिए गए।
 
 
मीडिया को लेकर गाइडलाइंस को लेकर डीसी ने कहा अफवाहों को आगे न बढ़ने दें। एयर सायरन की जानकारी लोगों को जरूर दें। अधिकारियों को मीडिया से जुड़े रहने के आदेश दिए गए हैं।

पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। इधर अंबाला डीसी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, जिसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई।

अंबाला के जिला मजिस्ट्रेट अजय तोमर ने अंबाला में आज रात 8 बजे से कल शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें लोगों को घर के बाहर की लाइटें बंद करनी होंगी।

495579174_998386959120863_3750345770880012722_n

लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के MLA हॉस्टल में बम होने की सूचना मिली थी। इस बारे में MLA हॉस्टल के रिसेप्शन में सूचना आई थी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर गहन तलाशी ली। हालांकि वहां से कुछ नहीं मिला।