शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार पर क्यों मीडिया पर बरसे थे पारस छाबड़ा?

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार पर क्यों मीडिया पर बरसे थे पारस छाबड़ा?

 बॉलीवुड और टीवी की फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बीते दिन मुंबई में किया गया. जहां एक्ट्रेस की फैमिली के अलावा कई टीवी स्टार्स पहुंचे. इसमें से एक पारस छाबड़ा भी थे. जो मीडिया पर खूब बरसते हुए नजर आए. जानिए क्या थी वजह....

मीडिया पर क्यों भड़के पारस छाबड़ा?

दरअसल पारस छाबड़ा एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के बेहद करीबी दोस्त थे. ऐसे में एक्ट्रेस को आखिरी विदाई देने के लिए वो भी एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वहीं अंतिम संस्कार के बाद एक्टर जब बाहर निकले तो मीडिया को देख उनपर भड़कते हुए दिखाई दिए. एक्टर ने पत्रकारों की जमकर क्लास लगाई. उनका ये वीडियो इंटरनेस पर खूब चर्चा में बना हुआ.

GumCQ8TWMAAUqYt

https://www.instagram.com/reel/DLcjvqcIyeS/?utm_source=ig_web_copy_link

पराग के वीडियो पर जताई थी नाराजगी

दरअसल शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ घंटों बाद उनके पति पराग त्यागी एक्ट्रेस के पेट डॉग को वॉक करवाते नजर आए थे. इसका एक वीडियो पैप्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी को लेकर पारस ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मीडिया से कहा कि, 'मैंने आपका वो वीडियो देखा है कुत्ते वाला. बहुत ही बेकार बात है ये. क्या करे फिर वो बंदा? बहुत ही बेकार न्यूज करते हो आप लोग

https://www.instagram.com/reel/DLckNr_yF9Q/?utm_source=ig_web_copy_link

रश्मि देसाई ने भी शेयर किया था वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को लेकर पारस छाबड़ा के अलावा एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी पराग त्यागी के सपोर्ट में आई. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि, 'अरे भैया लोगों को जज करने की जगह आप लोग प्लीज दया फैलाएं. सिम्बा एक पालतू जानवर नहीं था, वो शेफाली का प्यारा बेटा था.’ बता दें कि रश्मि और पारस की दोस्ती शेफाल जरीवाला से ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी. इसके बाद सभी अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आते थे.

Related Posts