Tesla ने भारत में जारी की पहली कार की कीमतें, जानिए कब होगी Model Y की डिलीवरी?

Tesla ने भारत में जारी की पहली कार की कीमतें, जानिए कब होगी Model Y की डिलीवरी?

टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV – Model Y की कीमत और डिलीवरी टाइमलाइन की घोषणा कर दी है. यह टेस्ला की भारत में आधिकारिक लॉन्च का बड़ा हिस्सा है और इसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. Model Y RWD की ऑन-रोड शुरुआती कीमत 61.07 लाख रुपये रखी गई है, जबकि Long Range RWD वेरिएंट की कीमत 69.15 लाख रुपये है.

शुरुआत में ये इलेक्ट्रिक SUV दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई जैसे तीन प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी. कंपनी 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 2025) से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. Model Y की बुकिंग 22,000 में की जा सकती है, जो कि नॉन-रिफंडेबल है.

Model Y के कितने वेरिएंट्स होंगे पेश?


टेस्ला Model Y दो वेरिएंट्स (Standard RWD और Long Range RWD. Standard) में पेश की जाएगी. वेरिएंट में 60kWh की LFP बैटरी दी जाएगी, जो लगभग 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी और यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार लगभग 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है.
दूसरी तरफ, Long Range RWD वेरिएंट में 75kWh की NMC बैटरी होगी, जिसकी रेंज 622 किलोमीटर तक है और ये SUV 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है.

Tesla India First Showroom Mumbai Maker Maxity BKC Monthly Rent Will Make  You Shocked Tesla भारत के इस शहर में खोलने जा रही पहला शोरूम, हर महीने का  किराया जान उड़ जाएंगे
मॉडल Y में मिलने वाले हाई-टेक फीचर्स


टेस्ला Model Y को भारत में कई Advanced Technological Features के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, रियर सीट के लिए अलग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें दी जा सकती हैं.
साथ ही टेस्ला का प्रीमियम साउंड सिस्टम और Tesla ऐप के जरिए रियल-टाइम कंट्रोल की सुविधा दी जाएगी. ये सभी फीचर्स इस मॉडल को तकनीक के मामले में एक कदम आगे रखते हैं.


टेस्ला Model Y कितने कलर्स में किया जाएगा लॉन्च?


Model Y को भारत में कई अट्रैक्टिव कलर्स में लॉन्च किया जाएगा. बेसिक रंगों में स्टील्थ ग्रे शामिल है, जिसकी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है. वहीं, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट और डायमंड ब्लैक रंगों की एक्स्ट्रा कीमत 95,000 रुपये रखी गई है.
ग्लेशियर ब्लू के लिए 1,25,000 रुपये, जबकि क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड जैसे प्रीमियम रंगों के लिए 1,85,000 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. बता दें कि इन कलर्स की पॉपुलेरिटी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखी गई है, जिससे भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम फील मिलेगा.

Read alos : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एस जयशंकर ने दिया पीएम मोदी का मैसेज, पढ़कर पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची!